रेलवे ने बिलासपुर से यशवंतपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को इसकी सुविधा 30 अप्रैल से मिलेगी।
यह ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को 08291 नंबर के साथ रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 08292 दो मई से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, 10 स्लीपर, दो एसी-थ्री, एक एसी-टू कोच की सुविधा रहेगी।
परिचालन समय और रूट:- इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। बिलासपुर से ट्रेन 20:00 बजे रवाना होकर 20:37 बजे भाटापारा, 21:50 बजे रायपुर, 22:45 बजे दुर्ग, 23:11 बजे राजनांदगांव 23:36 बजे डोंगरगढ़ और रात एक बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद वल्लारशाह, काजीपेट, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, रायचूर, आदोनि होते ही रात 12 बजे यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यशवंतपुर स्टेशन से पांच बजे ट्रेन रवाना होगी और बिलासपुर 9:00 बजे पहुंचेगी।