Home » एनिकट निर्माण कार्य में लगे हाइवा की चपेट में आया सुपरवाइजर, कुचलकर हुई मौत
छत्तीसगढ़

एनिकट निर्माण कार्य में लगे हाइवा की चपेट में आया सुपरवाइजर, कुचलकर हुई मौत

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में एनिकट निर्माण में लगे हाइवा की चपेट में आकर एक साइड सुपरवाइजरकी मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुंलिस की टीम आगे की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलडीहा और ग्राम उदईबंद के बीच शिवनाथन नदी में एनिकट का निर्माण शुरू होना है। जिसमें पहले मिट्टी की पटाई कर रैम्प बनाया जा रहा है। गुरूवार शाम 5 बजे के आसपास निर्माण कार्य में लगे मिट्टी से भरे हाइवा सीजी 15 डीयू 2220 ने पीछे करते समय हाइवा को साइड दिखा रहे साइड सुपरवाईजर शैलेन्द्र चौरसिया महराजगंज उत्तरप्रदेश निवासी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे शैलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक हाइवाघटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पचपेड़ी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives