Home » घर के बैडरूम में मिली शिक्षक की संदिग्ध लाश… सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़

घर के बैडरूम में मिली शिक्षक की संदिग्ध लाश… सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

बिलासपुर। बीती रात सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका चौक के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के बिरगहनी निवासी मनोज चंद्राकर ग्राम डोंगरी में असिस्टेंट प्रिसीपल के पद पर कार्यरत हैं। करीब दो माह पूर्व अपने बच्चों और पत्नी के साथ चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एमआईजी 39 में किराए के मकान में रहने आए थे, जहां से वह बलौदा के पास डोंगरी स्थित स्कूल आना जाना करते थे। इधर शीतलाकालीन छुट्टी के दौरान मनोज चंद्राकर की पत्नी अपने मायके चली गई। 24 दिसंबर को अपने पति से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद गुरूवार देर रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मनोज चंद्राकर के घर से बदबू आने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। घर के दरवाजे की कुंडी अंदर से खुली हुई थी। जहां रूम में मनोज चंद्राकर की लाश घर के बेड में पडी हुई थी। सिर पर चोट के निशान भी पुलिस को मिले हैं। मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। सूचना मिलते ही शिक्षक के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शिक्षक की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार मनोज चंद्राकर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी पीएम के लिए सिम्स भेज दिया हैं। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

Search

Archives