तखतपुर। नाबालिग को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। तखतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने तखतपुर थाने में 29 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर 27 मई को भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और नाबालिग की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नाबालिग को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भठली निवासी आरोपी रमेश यादव उर्फ संजू यादव ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और अपने साथ लगाकर ले गया था। उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। 12 जून को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम पुरेना में छुपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक अकाश निषाद, अशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी ओंकार सिंह राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।