बिलासपुर। नवरात्र के अवसर पर मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। इस भीड़ के बीच चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है। सिरगिट्टी थाना में प्रार्थिया पुष्पा देवी विश्वकर्मा निवासी प्रकृति विहार उसलापुर ने शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थिया ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे के आसपास अपनी मां के साथ तिफरा काली मंदिर दर्शन करने आई थी। तभी 4 महिलाओं ने उनकी मां को दर्शन कराने में सहयोग करते हुए मदद की और अंदर ले गए। इसी दौरान भीड़ को हटाते जब प्रार्थिया अंदर गई तो उनके गले से 17 ग्राम वजनी सोने की चेन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। सोने के लॉकेट लगे थे। जिसकी अनुमानित कीमत 70 हजार से अधिक है। मामले में पुलिस ने चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 305 ए भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।