Home » संकरी पुलिया में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

संकरी पुलिया में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

भटगांव। सूरजपुर ज़िले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मसान नाला में बुधवार शाम एथेनाल लोड टैंकर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद नाराज स्वजन एवं ग्रामीणों ने अंबिकापुर बनारस स्टेट हाइवे में करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर ज़िले के भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दुरती निवासी मोहम्मद इमरान पिता समयजान 29 वर्ष अपने साथी उत्तम चौधरी पिता देवसराय चौधरी 27 वर्ष ग्राम पोड़ी के साथ बाइक से जरही से अपने घर दुरती जा रहा था। बाइक मसान नाले के संकरे पुल के पास पहुंची थी कि उसी दौरान बनारस की ओर से एथेनाल लोड कर आ रहा टैंकर मसान नाले के पास तेज रफ़्तार व पुल के पास ढलान होने की वजह से अनियंत्रित हो गया। संकरी पुलिया में टैंकर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले के नीचे गिर गया। बाइक चालक मो़ इमरान की मौक़े पर ही मौत हो गई, वही बाइक सवार उत्तम को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

बताया गया कि बाइक चालक मोहम्मद इमरान की पत्नी का बुधवार को जन्म दिन था। जरही बाज़ार से वह जन्मदिन के लिए सामान लेने गया था। वहां से शाम करीब छह बजे वापस दुरती जाने के लिए निकला था। इसी दौरान प्रतापपुर तरफ से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। भीषण हादसे में इमरान का हाथ कट गया और सिर भी फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर की टक्कर से पीछे बैठा उत्तम चौधरी पुलिया के नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर उत्तम चौधरी के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उत्तर को पुलिया से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भटगांव पहुंचे, जहां से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाते समय सोनगरा के पास उत्तम चौधरी की भी मौत हो गई।

बता दें कि दुर्घटनाकारित टैंकर में ज्वलनशील एथेनाल लोड था। दुर्घटना में टैंकर चालक बिहार निवासी शशि रंजन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। नाले में गिरने से टैंकर चालक के सिर पर चोटें आई हैं। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव से अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। आक्रोशित मृतकों के स्वजन और ग्रामीणों ने घटनास्थल मसान नाले पर चक्काजाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे बंद रहा। मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने परिजनों को 25 हजार रुपए सहायता राशि दी। सहायता राशि प्राप्त कर चक्का जाम समाप्त हुआ।