Home » चार मामलों में फरार दो आदतन बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

चार मामलों में फरार दो आदतन बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने दो आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कई लोगों से मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा गुंडागर्दी करने वालों पर लगातार नकेल कसने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पंकज कुमार, पीयूस सूर्यवंशी, मुस्कान साहू एवं मनोरमा कुम्हार के साथ आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानो पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रार्थियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना स्थल रेलवे कालोनी, डीपुपारा एवं भारत माता स्कूल के पास आरोपियों ने मारपीट कर गाली गलौज करते हुए हाथ, मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार थे। रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिले में इस तरह की अन्य घटनाएं होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी अंकुश यादव व पिंटू यादव को रेलवे कंस्ट्रक्शन कालोनी छोटा ग्राउंड तारबाहर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रआर सूरज तिवारी, आर अमित सिंह, गजानंद यादव, सुखदेव पाके रूपलाल चंद्रा, अरविंद अनंत का योगदान रहा।