Home » सागौन बाड़ी में लगी आग, भारी नुकसान
छत्तीसगढ़

सागौन बाड़ी में लगी आग, भारी नुकसान

कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र के पास स्थित सागौन बाड़ी में बीते दिवस भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी बाड़ी इसकी चपेट में आ गई, जिससे बड़ा नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगों ने जब जंगल को जलते देखा, तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण क्या था और इसे किसने लगाया। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए प्रशासन हर साल तैयारी करता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Search

Archives