Home » जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में फुटकर अहाता के लिए निविदाकार हुए चयनित
छत्तीसगढ़

जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में फुटकर अहाता के लिए निविदाकार हुए चयनित

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के लिए अहाता हेतु अनुज्ञप्तियों का लायसेंस वर्ष 2024-25 की शेष अवधि अर्थात 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए जिले के शेष 20 अहातों की अनुज्ञप्तियां पद्धति से निविदा के माध्यम से चयन हेतु आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार 7 अक्टूबर 2024 तक 20 अहाता हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। निर्धारित समयावधि हेतु कुल 08 निविदा प्राप्त हुई, जिसकी स्क्रूटनी के बाद चयन की कार्यवाही 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष प्रारंभ की गई। तत्पश्चात चयनित निविदाकारों की सूची जारी की गई।

चयनित निविदाकारों में राजेन्द्र कुमार कोरी, देशी मदिरा कम्पो अहाता कोरबा, टीकाराम यादव देशी मदिरा अहाता मुड़ापार, संतोष राव देशी मदिरा अहाता सर्वमंगला, संदीप सैनी देशी मदिरा अहाता दीपका, श्रीमती अनिता खत्री देशी मदिरा अहाता बरपाली, श्रीमती अंजू गिलहरे देशी मदिरा अहाता लाटा, श्रीमती प्रीति पाण्डेय, देशी मदिरा अहाता गेवरा, चंदन कुमार राय, देशी मदिरा अहाता गेवरा शामिल हैं।

Search

Archives