Home » भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा, बॉडी काटकर निकाली गई लाशें
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा, बॉडी काटकर निकाली गई लाशें

दुर्ग-पाटन। जिले के ग्राम तर्रा में एक भीषण दुर्घटना सामने आई है। विगत रात्रि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली खंभा को क्षतिग्रस्त करते हुए एक घर में जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 12 घंटे तक वाहन मकान के अंदर फंसा रहा। रात में जेसीबी और हाईड्रा की मदद से घर के अंदर फंसी हुई ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रयास भी असफल रहा। सुबह बॉडी काटकर ड्राइवर और क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर अभी भी ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। मौके पर पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण करने में लगी हुई है। पुलिस ने मौके पर हाइड्रा मंगाया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त मकान मुआवजा मिलने के बाद ही ट्रक को निकालने दिया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार कल करीब 10ः30 बजे लोहरसी की तरफ से एक ट्रक आ रही थी। जोकि अनियंत्रित होकर बिजली खंभा को तोड़ते हुए गोवर्धन यदु नामक ग्रामीण के मकान में जा घुसा। बताया जा रहा है कि मकान की तीन दीवार को तोड़कर ट्रक अंदर जा घुसी। इंजन अभी भी मकान में फंसा हुआ है। जिस समय ट्रक घर के अंदर घुसा, उस वक्त घर के लोग पीछे के कमरे में थे। घर के सभी सकुशल हैं। घटना में मकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। घटनास्थल का मंजर देख घर के सभी लोग अभी भी दहशत में है।