Home » कोरबा में आवारा कुत्तों का आतंक, हमले से तीन लोग हुए जख्मी, दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

कोरबा में आवारा कुत्तों का आतंक, हमले से तीन लोग हुए जख्मी, दहशत का माहौल

कोरबा। .जिले के प्रगति नगर कॉलोनी दीपका के उद्यान के पास मंगलवार को एक आवारा कुत्ते के काटने से तीन लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक. कुत्ते के हमले में घायल संतोषी ने कुत्ते को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह पीछे नहीं हटा। इसके बाद लोगों ने भी कुत्ते को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह एक के बाद एक तीन लोगों को जख्मी कर दिया।

घायल संतोषी की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुत्ते के हमले की इस घटना के बाद लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है।

Search

Archives