Home » नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

रायगढ़। नाबालिग का अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में घरघोड़ा पुलिस ने फरार आरोपी जाफर खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से रिमांड पर भेजा गया है।

मामला 9 मई 2024 को सामने आया था। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जाफर खान 23 वर्ष बालिका को बहलाकर अपने साथ ले गया है और झारखंड के गढ़वा जिले में अपने घर पर रखा हुआ है। 23 दिसंबर 2024 को पुलिस ने गढ़वा में दबिश देकर नाबालिग को आरोपी के घरे से बरामद किया, लेकिन उस समय आरोपी और उसके परिजन फरार हो गए थे। नाबालिग की काउंसलिंग के बाद पुलिस ने अपहरण के साथ दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए 376, 342, 34 भादवि और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने माता पिता की मदद से 7 मई से 22 दिसंबर 2024 तक नाबालिग को बंधक बनाकर रखा और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने आरोपी के पिता सहाजुद्दीन खान 60 वर्ष को गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने 14 फरवरी 2025 को रायगढ़ रोड स्थित पावरग्रिड चौक, चुहकीमार से आरोपी जाफर को पकड़ा। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।

Search

Archives