Home » हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे… कब्जे से चोरी का सामान बरामद
छत्तीसगढ़

हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे… कब्जे से चोरी का सामान बरामद

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमंद स्थित हनुमान मंदिर में विगत 3 मार्च को अज्ञात चोर ने दान पेटी, हनुमान जी का चांदी का मुकुट, डीवीआर एम्पलीफायर चोरी कर लिया था। मामले की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनीश मसीह पिता स्व अशोक मसीह 38 वर्ष निवासी पारा काली मंदिर के पास देवरी खुर्द थाना तोरवा को पकड़कर पूछताछ किया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दान पेटी, रकम 1003 रूपए, हनुमान जी का चांदी का मुकुट, डीवीआर, वाईफाई रूटर, घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Search

Archives