बिलासपुर। सिम्स में चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रार्थी सुयश दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 अगस्त 24 को अपनी मां राखी दुबे को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। 16 अगस्त की रात टेबल स्टैंड पर एक मोबाईल वीवो कंपनी, पर्स में रखे नगदी, आधार कार्ड, लाइसेंस, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड को रखकर सो गया था। 4 बजे नींद खुली तो सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की सूचना पर कोतवाली में धारा 347, 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में आरोपी एवं चोरी गए सामान की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच 31 दिसंबर को सूचना मिलने पर कोतवाली से सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी एवं हमराह स्टाफ ने ग्राम नेपनिया बलौदा बाजार पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने सिम्स से चोरी का अपराध स्वीकार किया। आरोपी के पास से एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया है। नगदी रकम खाने पीने में खर्च करना बताया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।