जांजगीर। स्कूल जाने के नाम पर निकली नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री 25 जनवरी 2023 की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर आसपास रिश्तेदारों के घर तलाश की, लेकिन उसका कहीं कूछ पता नही चला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में धारा 366, 376 भादवि 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि महका निवासी आकाश जांगड़े नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि जयनंदन मार्बल प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र राहौद, प्रआर विकास मिश्रा, आरक्षक वेदराम पटेल, आनंद सांडे पुलिस सहायता केंद्र राहौद थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।