Home » चोरी करने घुसे आरोपी ने कर दी हत्या… सबूत मिटाने सीसीटीवी साथ ले गया, फिर भी पकड़ा गया
छत्तीसगढ़

चोरी करने घुसे आरोपी ने कर दी हत्या… सबूत मिटाने सीसीटीवी साथ ले गया, फिर भी पकड़ा गया

रायगढ़। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। चोरी करने घर में घुसे आरोपी ने हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए वह सीसीटीवी फुटेज निकालकर अपने साथ ले गया था। फिर भी पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को बाजीराव पारा गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज की घर पर ही नृशंस हत्या कर दी गई थी। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से डीवीआर और मॉडम गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एडिशनल एसपी और दो डीएसपी सहित 30 कर्मचारियों के साथ टीम गठित की गई। पुलिस ने हत्या कर सभी पहलुओं पर अपनी जांच शुरू की। तभी पुलिस बाजीराव मोदहापारा निवासी दीपक यादव तक पहुंची। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे जानकारी थी कि बब्बू महराज लोगों को उधार में रूपए देता था। इसलिए बब्बू महाराज के पास काफी पैसा होने का अंदेशा हुआ। उसने चोरी की योजना बनाई और 25 सितंबर की शाम करीब 7.30 बजे बब्बू महाराज के घर पीछे के दरवाजे को तोड़कर घुसा। घर के आखरी कमरे में पलंग के नीचे जाकर छिप गया। बब्बू महाराज रात करीब 9 बजे पहुंचा और खाना खाकर लेटा हुआ था। रात करीब 11.45 बजे मौका देखकर आरोपी दीपक यादव ड्रेसिंग टेबल की दराज से भारी लकड़ी का टुकड़ा निकाला और सोई अवस्था में बब्बू महाराज के सिर पर वार कर दिया। बब्बू महाराज जाग गया और दोनों के बीच संघर्ष हुआ। इसी दौरान आरोपी ने गमछे से फंदा बनाकर बब्बू महाराज का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद तकिया के नीचे रखी चाबी से आलमारी को खोलकर 10 हजार 500 रूपए की चोरी को अंजाम दिया। मकान से निकलते समय डीवीआर वायर को कटर से काटकर डीवीडी और मॉडम को थेले में रख लिया। घर पीछे रेल पटरी के किनारे घास के बीच डीवीआर और मॉडम का थैला छुपा दिया। पुलिस ने डीवीआर और मॉडल को जप्त कर लिया है। आरोपी से चोरी की रकम और घटना में प्रयुक्त गमछा और कपड़े बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।

Search