Home » नाबालिग को अगवा करने वाला आरोपी नवागढ़ से गिरफ्तार, बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया
छत्तीसगढ़

नाबालिग को अगवा करने वाला आरोपी नवागढ़ से गिरफ्तार, बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

कोरबा। मानिकपुर चौकी पुलिस ने नाबालिग का अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि चौकी क्षेत्रांतर्गत किशोरी के परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि नजदीक के आरोपी ने किशोरी को अगवा कर लिया है। मोबाइल नंबर के माध्यम से पुलिस ने जांच-पड़ताल की और जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ से आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी के कृत्य को देखते हुए बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध किया गया है।