Home » आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। दुकान संचालक की आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक नाबालिग के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा के चौबे कॉलोनी अटल आवास निवासी मोहम्मद मंसूर नूतन चौक में चाय और गन्ना रस की दुकान चलाते हैं। शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके मकान के सामने बंधवापारा निवासी योगेश यादव और अन्य लड़के नशा कर हंगामा कर रहे थे। मंसूर के पुत्र फरमान ने युवकों को घर के सामने हंगामा करने से मना किया तो योगेश और उसके साथी विवाद करने लगे। आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पर युवक वहां से चले गए। इसी बात को लेकर योगेश और उसके साथी फरमान से रंजिश रखे हुए थे। सोमवार की सुबह मंसूर और फरमान दुकान में काम कर रहे थे। करीब 9 बजे मंसूर शक्कर लेने के लिए किराना दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान नूतन चौक के पास रहने वाले अजय कोरी और योगेश ने फरमान को पकड़ लिया। बदमाशों ने फरमान की आंखों में मिर्ची पावडर झोंक दिया। इसके बाद योगेश ने सीने और गले के पास चाकू से कई बार वार किया। हमले से लहूलुहान फरमान वही गिर गया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकले।

घटना की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसी बीच सीपत चौक के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अजय कोरी और राजा यादव साहित एक अन्य नाबालिग को पकड़ लिया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

Search

Archives