Home » मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एंबुलेंस हुई बीच रास्ते में खराब
छत्तीसगढ़

मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एंबुलेंस हुई बीच रास्ते में खराब

कोरबा। राष्ट्रीय एम्बुलेंस सर्विस संजीवनी 108 की सुविधा मरीज को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके घरों तक छोड़ने के लिए कोरबा जिले में भी संचालित है। रखरखाव के अभाव में वाहन आए दिन खराब हो रही हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली 4 वर्षीय सोनम नामक बच्ची का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। परिजनों ने संजीवनी 108 को बुलाया था। 108 संजीवनी को कॉल करने के बाद उन्हें संजीवनी की सुविधा जरूर मिली, लेकिन इन लोगों को नहीं पता था कि अस्पताल पहुंचने से पहले परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा। ग्राम से लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई और शहर क्षेत्र की सीमा में आने के साथ ही वह खराब हो गई। ऐसे में समस्या थी कि मरीज को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए। अगली सुविधा प्राप्त करने के लिए परिवार के लोगों को यहां 1 घंटे से भी अधिक समय तक परेशान होना पड़ा। ऐसे में मरीज ज्यादा गंभीर रहता तो कुछ भी हो सकता था। इस पर शासन प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

Search

Archives