रतनपुर। बीती रात रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगी अमराई के पास ट्रक की चपेट म्रें आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मामले की लिखित शिकायत मृतक के भाई रमतला निवासी दीपक यादव ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई संजय यादव मंगलवार को 1 बजे लेबर पता करने ग्राम सिल्ली बाइक होंडा साइन सीजी 10 बीएन 4059 से गया हुआ था। जब रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाईल पर संपर्क किया। पता चला कि रात करीब 8 बजे जोगी अमराई के पास मुख्य मार्ग में ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 7560 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए संजय यादव को अपनी चपेट में ले लिया। रतनपुर स्थित अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में रतनपुर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 106 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।