Home » कोटरी नदी को पार कर रहे ग्रामीणों की नाव पलटी, पांच लोग थे सवार
छत्तीसगढ़

कोटरी नदी को पार कर रहे ग्रामीणों की नाव पलटी, पांच लोग थे सवार

कांकेर। कोटरी नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई। नाव में पांच लोग सवार थे। सभी ने तैरकर अपनी जान बचाई। मामला छोटेबैठिया थाना अंतर्गत का है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण गांव में स्थित किराना दुकान के लिए बांदे से दैनिक उपयोग का समान लेकर सितरम जा रहे थे। रास्ते मंे पड़ने वाले बेचाघाट में स्थित कोटरी नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण ग्रामीण नाव से नदी पार कर रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया। ग्रामीण तो किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा लिए लेकिन किराने के दुकान के लिए लिए ले जा रहे लाखों रूपए के दैनिक उपयोग के सामान नदी में ही बह गए।

Search

Archives