Home » शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने लगा ली फांसी, मौत से पहले पति को किया था कॉल और मैसेज
छत्तीसगढ़

शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने लगा ली फांसी, मौत से पहले पति को किया था कॉल और मैसेज

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन ने फांसी लगा ली। घटना के बाद शादी के घर में मातम पसरा हुआ है। बलौदाबाजार के ग्राम फुंडरडीह का मामला है, जहां युवती की शादी ग्राम लावर में हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक दुल्हन ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन ने पति को मैसेज कर घर पहुंचने की बात कही। रात में उसे फोन भी की, लेकिन वो सो गया था, इसलिए कॉल उठा नहीं पाया। दरअसल, फुंडरडीह के सुहेला निवासी तनुजा ध्रुव (25) और अजय ध्रुव (24) निवासी ग्राम लावर की शादी 22 अप्रैल को हुई थी। पिता ने अपनी बेटी को बहुत अरमानों के साथ डोली में विदा किया।

पूरा परिवार बेटी की शादी की खुशी में डूबा था। पति भी घटना को लेकर काफी सदमे में है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी आखिर क्या बताना चाहती थी, यह बात जिंदगी भर मेरे मन में सवाल बनकर रहेगा। 23 अप्रैल को मायके वाले बेटी की चौथिया कराकर वापस फुंडरडीह ले गए। घर पर रुके सभी मेहमानों की पार्टी चल रही थी। इसी बीच 24 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे तनुजा ने कमरे के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। उसी समय किसी काम से उसका बड़ा भाई कमरे में गया तो उसकी बहन को लटके हुए देखा। देखते ही भाई ने जोर से आवाज लगाकर घर के बाकी सदस्य को बुलाया और फिर तनुजा को फांसी से नीचे उतारकर उसे तुरंत पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपस्थित डॉ. बीएस ध्रुव ने जांच कर बताया की उसकी मौत हो गई है।

नवविवाहिता की मौत से हरकत में आया प्रशासन

नवविवाहित दुल्हन की मायके में मौत की सूचना तत्काल पुलिस और तहसीलदार को दी गई. इस पर तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने परिजनों का बयान लेकर शव का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए भेजने की अनुमति दी।

आत्महत्या का कारण अज्ञात

परिजन और पुलिस को फिलहाल दुल्हन की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है, वहीं घटना स्थल सुहेला थाना होने से पलारी पुलिस मर्ग कायम कर पूरी डायरी जांच के लिए सुहेला भेजेगी, जिसके बाद आगे की जांच सुहेला थाना से होगी। मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पलारी थाना के एएसआई राजेश कुमार सेन ने कहा की चुकी उक्त घटना उनके थाना क्षेत्र का नहीं है, इसलिए मामले को संबधित थाना सुहेला भेजा जा रहा है बाकी की कार्रवाई सुहेला पुलिस करेगी।

Search

Archives