कोरबा। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के आदतन बदमाश और उसके दो साथी को कट्टा कारतूस के साथ धरदबोचा। कट्टा कारतूस खरीदने वाले दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
सीएसपी दर्री विमल पाठक के मुताबिक रविवार को पेट्रोलिंग टीम ने घुड़देवा पहुंच वहां आदतन बदमाश धरम सिंह राजपूत (38) निवासी पंखादफई सुराकछार, विकेश गुप्ता (33) निवासी घुड़देवा व सेवा सागर (30) निवासी डोड़की-कटघोरा को कट्टा के साथ पकड़ा। आरोपी कट्टा लहरा आतंक फैला रहे थे, वहीं उससे पूर्व विकेश के उसी कट्टे से हवाई फायरिंग करना पाया गया। पुलिस ने मौके से तीनों को पकड़ लिया। कट्टा, प्रयुक्त बाइक समेत आरोपियों का मोबाइल जब्त कर लिया। पूछताछ में आनंद राम बघेल (56) व सत्यलेख बघेल (27) दोनों निवासी घुड़देवा के पास कट्टा बेचने व गिरवी रखने की जानकारी दी। इसके आधार पर उक्त दोनों लोगों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 2 कट्टा व कारतूस मिला। आरोपियों से कुल 3 कट्ट्टा व 3 कारतूस व 2 तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया।