कोरबा। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग में मध्य रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच पेड़ से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई। कार में कौन और कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है, वहीं कार पूरी तरह जल जाने के कारण उसका नंबर भी मिट चुका है।
जानकारी के अनुसार यह कार कोरबा की ओर आ रही थी कि कारीमाटी से गुजरने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क से उतरने के बाद पेड़ से टकराकर थम गई। इसके बाद कार में आग लग गई और इसमें सवार लोग नहीं निकल पाए। कार ही उनकी चिता बन गई। कार चालक के अलावा पीछे की सीट पर एक अज्ञात शख्स की अपुष्ट मौजूदगी का अंदेशा मिल रहा है।
अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कार चालक सहित दो लोगों की मौत की बात कही जा रही है। पुष्ट तौर पर अभी कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है कि ऑल्टो कार में चालक के अलावा कितने लोग सवार थे। घटना की सूचना उपरांत फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। मौके पर पसान थाना की पुलिस मौजूद है। बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी यहां एकत्र हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह कार किसकी है, कार में कौन-कौन लोग सवार थे और कहां से आकर कहां जा रहे थे।