Home » नाबालिग चला रहा था कार, अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, एयरबेग खुला तो बची 3 की जान
छत्तीसगढ़

नाबालिग चला रहा था कार, अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, एयरबेग खुला तो बची 3 की जान

बालोद। जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के पास नौसिखिया नाबालिग कार चला रहा था। वह कार को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण कार सीधे नहर में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा घुसी, फिर पलट गई। गाड़ी में नाबालिग के साथ उसके 2 दोस्त भी सवार थे। हालांकि एयरबैग खुलने से तीनों की जान बच गई। घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई है, वहीं हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची। हादसे के बाद आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर बालोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives