0 प्रेमी युगल गिरफ्तार, शादी करने वाले थे
दुर्ग। सेक्सटॉर्शन मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में एक प्रेमी जोड़े को 12 दिनों के बाद कोलकाता से हिरासत में लिया है। ये प्रेमी जोड़ा पहले लोगों को वीडियो काल करता था फिर उससे ठगी करता था। डीएसपी क्राइम प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम ने कोलकाता से 12 दिनों की रेकी के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़ा मिनी कॉल सेंटर चलाकर युवतियों को वीडियो कॉल के जरिए झांसे में लेता था और अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर आपत्तिजनक स्थिति आने को मजबूर करता था। इसके बाद उनके फोटो और वीडियो लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था। पिछले दिनों दुर्ग के पदमनाभपुर थाना में ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक बुजुर्ग से 11 लाख की ठगी हुई थी। मामले की शिकायत होते ही डीएसपी क्राइम एवं आईपीएस प्रभात कुमार ने कुल 20 पुलिसकर्मी की एक टीम बनाई। इस टीम ने 12 दिनों तक रेकी कर साइंटिफिक पुलिसिंग के जरिए कोलकाता के रहने वाले सौम्या ज्योति दास और प्रिया मंडल को हिरासत में लिया है। डीएसपी क्राइम प्रभात कुमार ने बताया कि जब इन युगल प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसके 2 घंटे बाद वे शादी करने वाले थे। फिलहाल दुर्ग पुलिस इस जोड़े को ट्रांजिट रिमांड में लेकर कोलकाता से दुर्ग को रवाना हो गई है। जल्द ही दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
