बलरामपुर। नोटों से भरी कैश वैन अनियंत्रित होकर पलट गईं। हादसा जिस वक्त हुआ, उस वक्त कैश वैन में 1.40 करोड़ रुपये रखे हुए थे। घटना बलरामपुर जिले की है। वाहन में ड्राइवर के अलावा सपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। सभी को मामूली चोट आई है। इधर, समय रहते हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से कुछ और हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक एटीएम में पैसे को डालने के लिए कैश वैन अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रही थी। एनएच 343 सेमरसोत के रेस्ट हाउस के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम एवं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से कैश वैन पूरी तरह से सुरक्षित है, वहीं वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना पस्ता थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।