Home » पेट्रोल-डीजल संचालकों की कलेक्टर ने ली बैठक, कहा- इतने हजार लीटर का स्टाॅक रखें सुरक्षित, ये निर्देश भी दिए…
छत्तीसगढ़

पेट्रोल-डीजल संचालकों की कलेक्टर ने ली बैठक, कहा- इतने हजार लीटर का स्टाॅक रखें सुरक्षित, ये निर्देश भी दिए…

जगदलपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर विजय दयाराम ने डीजल-पेट्रोल की अतिरिक्त खपत को देखते हुए छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाईस्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 की कंडिका 10 के तहत पेट्रोल-डीजल अनुज्ञप्तिधारियों को नियमानुसार स्टॉक सुरक्षित (डेड स्टॉक सीमा को छोड़कर) रखने के निर्देश दिए हैं।

आदेश के अनुपालन के लिए सभी ऑयल कम्पनी के अनुज्ञप्ति धारक डीजल-पेट्रोल विक्रेताओं की बैठक कलेक्टोरेट के आस्था सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी पेट्रोल एवं डीजल विक्रेताओं से विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पादित करने पर बल देते हुए कहा कि नियमानुसार प्रतिदिन 5000 लीटर डीजल-पेट्रोल का स्टॉक सुरक्षित रखने के लिए जिले में स्थित सभी ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया।

इसके साथ ही पुलिस विभाग को पुलिस बल एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के परिवहन हेतु सुरक्षित स्टॉक रखे जाने कहा। उन्होंने सुरक्षित स्टॉक के डीजल एवं पेट्रोल का वितरण आवश्यकतानुसार प्रोटोकॉल अधिकारी, खाद्य अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशानुसार वितरित करने को कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, उप पुलिस अधीक्षक कोसले, खाद्य अधिकारी राठौर तथा समस्त ऑयल कम्पनी के पेट्रोल पम्प संचालक एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।