Home » वीडियो कॉल कर पत्नी से की बात, फिर आरक्षक ने लगा ली फांसी
छत्तीसगढ़

वीडियो कॉल कर पत्नी से की बात, फिर आरक्षक ने लगा ली फांसी

कोंडागांव। यातायात पुलिस आरक्षक ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक यातायात पुलिस आरक्षक ने पत्नी को वीडियो कॉल कर आत्महत्या की बात कही। इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी बंगले में रहने वाले आरक्षक विकास पांडे कुछ वर्षो से कोंडागाँव के यातायात पुलिस में आरक्षक के पद पर काम कर रहा था, पत्नी व बच्चों को कुछ दिन पहले ही मायके भेज दिया। बीती रात आरक्षक ने करीब 12 से 1 बजे के बीच पत्नी को वीडियो कॉल कर बात करते हुए अचानक से आत्महत्या करने की बात कही।

इसके बाद परेशान पत्नी ने आसपास रहने वाले लोगों को फोन किया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते आरक्षक विकास पांडे ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, आरक्षक के परिजन भी सुबह पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस का कहना था कि मृतक जवान विकास पांडे 2019 से कोंडागांव में पदस्थ थे। घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

Search

Archives