Home » सतरेंगा डूबान में मिली लाश की नही हो सकी पहचान, शिनाख्ती के लिए पुलिस ने झोंकी ताकत
छत्तीसगढ़

सतरेंगा डूबान में मिली लाश की नही हो सकी पहचान, शिनाख्ती के लिए पुलिस ने झोंकी ताकत

कोरबा। पर्यटन के लिए प्रसिद्ध सतरेंगा और आसपास के गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब डुबान क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली। पुलिस ने शव का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सिर पर चोंट के निशान मिले। घटनास्थल से थोड़ी दूर पत्थर पर खून के छिटे और चप्पल मिला है। मृतिका के दाऐं हाथ में गोदना से अंग्रेजी में शंकर लिखा हुआ है। मृतिका के शव को मेडिकल कालेज अस्पताल के मर्च्यूरी में रखवाया गया है।

यह सनसनीखेज मामला सोमवार की सुबह सामने आया। दरअसल सतरेंगा के ग्रामीण खैरभवना डूबान की ओर गए हुए थे। ग्रामीणों की नजर डूबान क्षेत्र में युवती की लाश पर पड़ी, जो लाल रंग का सलवार शूट पहनी हुई थी। वह पानी में औंधे मुंह पड़ी हुई थी। मामले की सूचना सतरेंगा के कोटवार राकेश दास ने लेमरू थाना पहुंचकर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतिका के सिर में गंभीर चोंट के निशान मिले। उसके दाएं हाथ में गोदना से अंग्रेजी में शंकर लिखा हुआ था। थोड़ी ही दूर पर मृतिका के चप्पल मिले, वहीं घटनास्थल पर खून के छिंटे भी मिले हैं।

पुलिस ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से मृतिका की शिनाख्ती कराई, तो ग्रामीणों ने मृतिका को पहचानने से इंकार कर दिया। जिससे संभावना जताई जा रही है कि मृतिका अपने साथियों के साथ घूमने फिरने के लिए आई होगी। यहां उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया होगा। बहरहाल पुलिस ने मृतिका के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मर्च्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मृतिका की शिनाख्ती के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिले भर के थाना चौकियों को उसकी तस्वीर भेजी गई हैं, वहीं पड़ोसी जिलों के थानों में भी अवगत कराया गया है। मृतिका की पहचान होने पर उसकी मौत से रहस्य का पर्दा उठ सकता है।