Home » नहर में डूबे 11वीं के छात्र का दो दिन बाद मिला शव, दोस्तों के साथ नहाने गया था
छत्तीसगढ़

नहर में डूबे 11वीं के छात्र का दो दिन बाद मिला शव, दोस्तों के साथ नहाने गया था

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई है। छात्र का शव दो दिन बाद मिला है। परिजनों ने शव नहीं मिलने पर चक्काजाम किया था।

नहर में बहे स्कूली छात्र का शव दो दिन बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजन सुबह शव तलाश में गए हुए थे, जहां उनकी नजर पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और शव को नहर से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभांठा निवासी 17 वर्षीय अविनाश कुमार 27 तारीख को अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए कोहड़िया स्थित नहर में गया हुआ था। इस दौरान अविनाश नहर के तेज बहाव में बह गया और इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई थी। जहां जिला प्रशासन के रेस्क्यू टीम की मदद से तलाश जारी थी। उसका बरामद नहीं किया जा सका था।

Search

Archives