Home » जंगल में पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, घर से लापता थी युवती..काम से निकला था युवक
छत्तीसगढ़

जंगल में पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, घर से लापता थी युवती..काम से निकला था युवक

कांकेर। जिले में प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है। शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मिचीपारा गांव के ग्रामीणों ने जंगल में युवक-युवती की लाश लटकी हुई देखी। शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों का शव पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शव गांव से करीब 3 किलोमीटर अंदर जंगल में पेड़ से लटके हुए थे, जिससे बदबू भी आने लगी थी। पुलिस मामले के जांच कर रही है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि युवक-युवती अलग-अलग समाज से थे। युवक का नाम महासिंह यादव (25) बताया जा रहा है, जो कांकेर जिले के ग्राम मूला का रहने वाला था। वहीं युवती का नाम संगीता गावड़े (22) है, जो बालोद जिले के साल्हे की रहने वाली थी।

जानकारी के मुताबिक युवती 3 नवंबर से घर से निकली थी। युवक अपने मामा के घर रहता था, वह भी उसी दिन से गायब था। लड़का बोर गाड़ी में काम करता था। वह अपने मामा से बोर गाड़ी में काम करने की बात कहकर घर से निकला था।

युवती के घर नहीं लौटने से परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने डौंडी थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन और पुलिस दोनों ही युवती तलाश में जुटे थे। इस दौरान परिजनों को बेटी के महासिंह यादव से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली।

प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे। युवक के परिजनों ने बताया कि महासिंह यादव बोर के काम से बाहर गया हुआ है, लेकिन सोमवार को दोनों की लाश जंगल में लटकी मिली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives