Home » बेटे की हत्या की सुपारी: 3 लाख में तय हुआ था सौदा, पिता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

बेटे की हत्या की सुपारी: 3 लाख में तय हुआ था सौदा, पिता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। बेटे की हत्या की सुपारी देने वाले पिता सहित तीन आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे का उपचार अस्पताल में जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार लोकेश गायकवाड़ राजिम का रहने वाला है और गैरेज का काम देखता है। 8 सितंबर को गाड़ी बुकिंग के लिए एक व्यक्ति का काॅल आया। इसके बाद दो युवकों के साथ लोकेश अपनी टाटा सूमो को चलाते हुए बुकिंग में चला गया। इस बीच फिंगेश्वर जमाही के पास सुनसान इलाके में बुकिंग करने वाले दोनों युवकों ने वाहन रूकवाया और चाकू से चालक लोकेश पर जानलेवा हमला कर दिया। लोकेश ने भी अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पैर चलाया। घटना में लोकेश के गले और हाथ के पंजे में गंभीर चोट आई। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

खून से लथपथ लोकेश फिंगेश्वर थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने लोकेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बयान लिया तो लोकेश ने पिता पर संदेह जाहिर किया। इस आधार पर पुलिस ने कोमल गायकवाड़ को हिरासत में लिया। पूछताछ में कोमल ने बताया कि उसने चैथी शादी की है, वहीं बेटे ने भी पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी की है। इन बातांे को लेकर बाप-बेटे के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बेटे की प्रताड़ना से वह काफी दुखी था और बेटे को रास्ते से हटाना चाहता था। इसके लिए कोमल गायकवाड़ ने रायपुर के रहने वाले अंकित जायसवाल और शिवम तिवारी को बेटे की हत्या की सुपारी दे डाली। तीन लाख में सौदा तय हुआ था।

सुपारी लेने के बाद दोनों आरोपी लोकेश की हत्या की योजना बनाए और उसकी रेकी करनी शुरू कर दी। योजना के तहत दोनों आरोपियों ने लोकेश की टाटा सूमो को बुकिंग किया और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद जमाही के पास सुनसान जंगल में गाड़ी रोकने को कहा और उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता कोमल गायकवाड़ 47 वर्ष किरवई राजिम निवासी और सुपारी किलर अंकित जायसवाल 19 वर्ष देवपुरी गजेंद्र नगर निवासी व शिवम तिवारी 24 वर्ष देवपुरी निवासी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल लोकेश का उपचार जारी है।