Home » आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की मौत, तबीयत बिगड़ने पर लाया गया था अस्पताल
छत्तीसगढ़

आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की मौत, तबीयत बिगड़ने पर लाया गया था अस्पताल

अंबिकापुर। केंद्रीय जेल अंबिकापुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की मौत हो गई है। उसे तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप उरांव पिता स्व. गोटीलाल 34 वर्ष मूल निवासी कोरबा व हाल मुकाम उर्जानगर जरही जिला सूरजपुर को पत्नी की हत्या के मामले में धारा 302, 201 के तहत अगस्त 2014 में सूरजपुर जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के बाद 11 सितंबर 2014 को उसे कंेद्रीय जेल अंबिकापुर में स्थानांतरित किया गया था। तब से वह यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 18 अगस्त की सुबह कंेद्रीय जेल में ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल के कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।