कोरबा। कोयला लेकर नैला जाते समय रास्तें में चालक को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया और नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। इस तरह की घटनाएं आमतौर पर प्रतिदिन देखने को मिल रही है। जिसका कारण वाहन चालकों पर वाहन मालिकों का दबाव है।
हरदीबाजार थाना अंतर्गत धतूरा गांव निवासी प्रीतम सिंह केरकेट्टा 30 वर्ष वाहन चालक था। वह गुरुवार देर रात ट्रेलर सीजी 12 एएक्स 4187 में गेवरा दीपका खदान से कोयला लोड कर नैला जा रहा था। तड़के करीब 4 बजे ट्रेलर हरदीबाजार क्षेत्र के जोरहाडबरी मेन रोड से गुजर रहा था। इस दौरान चालक प्रीतम सिंह को नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। वाहन के नीचे दबने से प्रीतम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर हरदीबाजार पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जिस तरह से घटनाये सामने आ रही है, उससे वाहन चालकों में चर्चा का विषय बन गया है। चालको को 24-24 घंटे वाहन चालन करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। लगातार वाहनों को चालने से वाहन चालकों में थकान ज्यादा रहती है। नशा भी घटना का सबसे बड़ा कारण बन रहा है, जिसे संज्ञान लेने की आवश्यकता है।