कांकेर। बुधवार को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कुछ देर तक चली फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर भाग गए। इसके बाद जवानों ने सर्चिंग आॅपरेशन चलाया। मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री व दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं।
एडिशनल एसपी अंतागढ़ खोमन सिन्हा ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन के तहत थाना आमाबेड़ा, ताडोकी, इरागांव और सुरेली बीएसएफ कैंप से जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान उसेली-चिंगनार के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ समय तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जान बचाकर भाग गए। मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं।