Home » शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, पड़ोसी ने छत के रास्ते सूने घर में घुसकर लगाई फांसी
छत्तीसगढ़

शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, पड़ोसी ने छत के रास्ते सूने घर में घुसकर लगाई फांसी

पचपेड़ी। आम तौर पर देखा गया है कि लोग अपने ही घर या फिर बाहर किसी पेड़ पर लटककर आत्महत्या करते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने पड़ोसी के सूने घर में प्रवेश कर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यह अजीबोगरीब मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर सामने आया है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह निवासी लीलाराम राय पिता चेतन राय 46 वर्ष बुधवार की सुबह बाहर घूमने जाने की बात कहकर निकला था। गुरूवार की सुबह पड़ोसी श्यामलाल लहरे के घर पंखे में गमछे के सहारे लाश लटकी मिली। परिजनों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर में आत्महत्या की है, वह श्यामलाल लहरे का है। वे शादी समारोह में शामिल होने परिवार सहित गए हुए हैं। मकान को खाली समझकर छत के रास्ते अंदर प्रवेश किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives