Home » सूदखोरों की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने दर्ज कराई शिकायत…पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

सूदखोरों की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने दर्ज कराई शिकायत…पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर। कर्ज की वसूली को लेकर पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने वाले तीन आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सूदखोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कॉलोनी निवासी आशीष ने थाने में धराशिव निवासी सुभाष राठौर, औंकार राठौर और शिवशंकर राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि सूदखारों द्वारा उनके पिता से 10-10 लाख का चेक लेकर इकरारनामा करा लिया था। उसके बाद दबाव बनाकर प्राथी्र को अपने साथ न्यायालय ले गए और प्रार्थी के नाम का 5-5 लाख का चेक लिखवाकर साईन करा लिया और नोटरी कराकर दादा-दादी के बीमार होने से रकम लेना लिखवा लिया। उक्त सभी रकम को अपना घर बेचकर वापस करने का दबाव बनाने लगे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 3 सूदखोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल एवं थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।