Home » घर में प्रवेश करते ही पिता के उड़ गए होश, दोनों बच्चे सो रहे थे जमीन पर और कमरे में था सांप
छत्तीसगढ़

घर में प्रवेश करते ही पिता के उड़ गए होश, दोनों बच्चे सो रहे थे जमीन पर और कमरे में था सांप

अंबिकापुर। सांप के डसने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदूर की है।
मिली जानकारी के अनुसार खेत में काम करने के बाद बुधवार देर रात किसान अपने घर लौटा तो देखा कि उनके दोनों बेटे अजय व संजय जमीन में चटाई पर सोए थे। जिस कमरे में दोनों सोए थे उसी कमरे में सांप भी था। यह देखकर पिता के होश उड़ गए। पिता ने संजय को उठाया तो वह उठ गया और बातचीत कर रहा था, लेकिन अजय नहीं उठा और न ही बातचीत कर रहा था। सांप के डसने की आशंका से वह उसे आनन-फानन में रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया। चिकित्सक ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Search

Archives