रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर और ग्रामीण इलाके के गुंडा बदमाश पर कड़ी नजर रखने के साथ ही जिले से पुराने हिस्ट्रीशीटरों को शहर से बाहर करने की कवायद पुलिस ने तेज कर दी है। सितंबर महीने तक 25 बदमाशों को तड़ीपार यानी जिलाबदर करने की योजना बनाई गई है। कलेक्टर को फाइल भेज दी गई है जहां से अनुशंसा कर दी गई है।
अधिकारियों का दावा है कि सितंबर महीने तक दो दर्जन पुराने बदमाशों को जिलाबदर करने के लिए कलेक्टर को फाइल भेजी गई है। पुराने 15 हिस्ट्रीशीटरों के नाम फाइनल हैं और अब इनमें 10 और नए नाम शामिल किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बदमाशों को पुरानी हिस्ट्रीशीटरों को देखते हुए उनकी फाइलें तैयार की गई है। जिलाबदर की कार्रवाई के लिए जिन बदमाशों को शामिल किया गया है उनके नाम पर पहले से गंभीर अपराध दर्ज हैं। अब ऐसे बदमाशों को चुनावी साल में जिले से दूर रखने के लिए थानेवार कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। सिर्फ पुराने हिस्ट्रीशीटर हो नहीं, बल्कि पुराने वारंटियों की धरपकड़ के लिए भी थानेदारों को लक्ष्य सौंपा गया है। ये सभी तैयारियां चुनाव के मद्देनजर की जा रही है ताकि आने वाले चुनाव में गुण्डा-बदमाश-हिस्ट्रीशीटर किसी प्रकार के उपद्रव या घटना को अंजाम ना दे सके।