Home » 10 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त
छत्तीसगढ़

10 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च 2024 को हस्तांतरित की जाएगी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

पूर्व में 7 मार्च की तारीख़ निर्धारित की गई थी।किन्ही कारणों से ये दिन स्थगित कर दिया गया।अब जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आयेंगे और 10 मार्च को यह राशि जारी करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।

Search

Archives