Home » ज्वेलरी शॉप के संचालकों को चूना लगाने वाला ठग पकड़ाया, खुद को बताता था इनकम टैक्स का अधिकारी
छत्तीसगढ़

ज्वेलरी शॉप के संचालकों को चूना लगाने वाला ठग पकड़ाया, खुद को बताता था इनकम टैक्स का अधिकारी

कबीरधाम।  पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। युवक खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताते हुए ज्वेलरी शॉप में गहनों की खरीदारी करता था और फर्जी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन दिखाकर फरार हो जाता था। एक पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है।

कबीरधाम जिले के एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने कवर्धा शहर के एक ज्वेलरी शॉप मालिक को ठगा है। कवर्धा के यश ज्वेलर्स संचालक यश जैन ने 26 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर 12.54 बजे एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम धवल चौहान बताया और कहा कि वह इनकम टैक्स अधिकारी है। उसने रायपुर में भाई की सगाई की बात कहकर सोने की चैन व अंगूठी खरीदी, जिसकी कीमत एक लाख 84 हजार 880 रुपए थी।

आरोपी फर्जी तरीके से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर चला गया, लेकिन ये राशि पीड़ित यश जैन के खाते में नहीं आया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी विशाल आरएन को बंगलौर से गिरफ्तार कर कवर्धा लेकर आई है।

आरोपी के खिलाफ धारा 420, 419, 201 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आरोपी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर के साथ-साथ मध्यप्रदेश, कर्नाटक के कई ज्वेलरी शॉप में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।