जगदलपुर। शहर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा हॉस्टल आये कुछ युवकों को अपना रिश्तेदार बताते हुए पेट दर्द का बहाना बनाने के साथ ही उनके साथ चली गई। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वे मामले की जांच करने के लिए हॉस्टल पहुँचे, जहाँ बेटी के गायब होने की बात की पुष्टि होने के बाद मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम को सूचना मिली कि जिस स्कूल में बेटी पढ़ती है, उसी स्कूल के हॉस्टल में रहती भी है, शनिवार की शाम को कुछ युवक हॉस्टल पहुँचे, जहाँ उसे स्कूली छात्रा का रिश्तेदार बताते हुए छात्रा के पेट मे दर्द होने व घर ले जाने की बात कही गई। जहाँ वार्डन ने भी बिना परिजनों को सूचना दिए, स्कूली छात्रा को उन लड़कों के साथ जाने दिया। मामले की जानकरी लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया, हॉस्टल में जांच करने पहुँची पुलिस को देख हड़कंप मच गया, जहाँ स्कूली छात्रा के बारे में पूछताछ शुरू कर दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर का कहना है कि मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए जांच शुरू कर दिया है, वही इस मामले से जुड़े हर लोगों से पूछताछ कर रही है, वही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस युवकों की खोजबीन कर रही है।