Home » घर घुसकर युवती की दिनदहाड़े कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ रायपुर

घर घुसकर युवती की दिनदहाड़े कर दी हत्या

सक्ती. जिले में  घर में घुसकर अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह वारदात हुई, उस समय युवती घर पर अकेली थी। घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र है ।

जानकारी के मुताबिक परसदा कला की रहने वाली प्रियंका साहू (23 वर्ष) की हत्या हुई है। वह सेकंड ईयर की छात्रा थी। शनिवार की सुबह युवती की मां और पिता काम करने के लिए गए हुए थे। सुबह 11 बजे जब युवती घर में अकेली थी, तो एक युवक वहां पहुंचा और युवती की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी। उसके बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला कि युवती के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। प्रेम-प्रसंग का मामले सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives