अंबिकापुर। एक सप्ताह पूर्व नहर के किनारे मिले लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवापार मुड़ापार निवासी प्रमोद नागवंशी ने 21 जून को रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी पत्नी बिहानी नागवंशी 19 जून की शाम 7 बजे से लापता है। वह शौच के लिए घर से निकली थी, इसके बाद वापस नहीं लौटी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लापता महिला की तलाश शुरू की। इसी बीच गांव के बाहर नहर के पास एक महिला का शव देखे जाने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त बिहानी नागवंशी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
0 पीएम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
पीएम रिपोर्ट आने पर पता चला कि बिहानी की गला दबाकर हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मोबाइल की काॅल डिटेल निकलवाई। इससे एक नंबर पर लगातार बात होने का पता चला। पुलिस ने संदेह के आधार पर सीतापुर के मंगारी निवासी बाबूलाल उर्फ प्रकाश बड़ा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
0 इसलिए की हत्या
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। इसी बीच उसकी शादी हो गई। इसके बाद भी वे एक-दूसरे से मिलते थे। 19 जून को बिहानी प्रेमी से मिलने नहर के पास पहुंची। वहां दोनों के बीच दूसरे लड़कों से बातचीत करने को लेकर विवाद हुआ। प्रेमी को शक था कि बिहानी अन्य दूसरे लड़कों से भी मिलती-जुलती है। इसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बाबूलाल ने बिहानी का गला घोंट दिया। जिंदा न बचे इससलिए आरोपी ने उसे फिनायल भी पिलाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।