Home » पंडित अनिरुद्धाचार्य की कथा के लिए बन रहा विशाल पंडाल अंधड़ और बारिश से गिरा
छत्तीसगढ़

पंडित अनिरुद्धाचार्य की कथा के लिए बन रहा विशाल पंडाल अंधड़ और बारिश से गिरा

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट

बिलासपुर। प्रदेश में लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से अनिरुद्धाचार्य का पंडाल अचानक नीचे आ गिरा। 19 अप्रैल से अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। सीपत क्षेत्र के दर्राभांठा में विशाल भागवत कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा था।

तेज आंधी-तूफान में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भींगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है, वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है।

पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान कर रही है, तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर में तापमान 2.2 डिग्री बढ़ा, वहीं सरगुजा में 2.1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर, जहां रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज-चमक भी देखने को मिली।

प्रदेश के बारिश और गर्मी दोनों का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा तेज़ हो सकती है।

इसके साथ ही, अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं भी जारी रह सकती हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।

Search

Archives