Home » खूंखार जानवर के जबड़ों में था पति, पत्नी डंडा लेकर टूट पड़ी, पति ने कहा बुरे वक्त दिया साथ
छत्तीसगढ़

खूंखार जानवर के जबड़ों में था पति, पत्नी डंडा लेकर टूट पड़ी, पति ने कहा बुरे वक्त दिया साथ

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के विकासखंड माकड़ी ब्लॉक में एक लकड़बग्घे ने युवक पर हमला कर दिया। वह उसे ज्यादा हानि पहुंचा पाता, इससे पहले ही उसकी पत्नी देवी बनकर वहां पहुंच गई। पति को लकड़बग्घे के जबड़े में देख डंडा लेकर टूट पड़ी। डंडे के ताबड़तोड़ प्रहार से लकड़बग्घे की मौत हो गई। पत्नी के साहस की चारों ओर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर पत्नी सही समय पर नहीं पहुंचती तो कुछ भी हो सकता था. वहीं, पति का कहना है कि मेरी खुशनसीबी है कि मेरी पत्नी इतनी बहादुर है। उसने मेरा बुरे वक्त में साथ दिया। मुझे यकीन है कि वह आगे भी हर मुसीबत से मुझे बचा लेगी। बता दें, ये मामला माकड़ी ब्लाॉक के इंगरा गांव का है।

ग्राम इंगरा के रहने वाले नंदू राम यादव (उम्र 32 वर्ष) मक्का की खेती करते हैं। वे मक्का में पानी देने के लिए सुबह करीब 5 बजे खेत गए थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि एक लकड़बग्घा उनके खेत में छुपा हुआ है। वे खेती के काम में मशरूफ थे कि अचानक उसने यादव पर हमला कर दिया। इस हमले से यादव के होश उड़ गए। उन्हें अचानक हुए हमले के बाद कुछ नहीं सूझा। उन्होंने पत्नी सुगनी यादव को बचाव के लिए आवाज दी। पति की चीख सुनकर सुगनी फौरन खेत की तरफ दौड़ी। उसने एक डंडा उठाया और लकड़बग्घे पर टूट पड़ी। उसने इतनी तेजी से जंगली जानवर पर वार किए कि वह वहीं ढेर हो गया। इसके बाद सुगनी ने पति को संभाला।

उसने देखा कि नंदू राम यादव को हाथों में और पीठ पर गंभीर चोट लगी है। इसके बाद उसने एंबुलेंस बुलाई। दोनों उसमें बैठकर मकड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां यादव का इलाज जारी है। उसकी जान खतरे से बाहर है। दूसरी ओर, वन विभाग की टीम लकड़बग्घा को लेकर पशु चिकित्सालय गई। यहां पोस्टमॉर्टम किया गया।

सुगनी ने बताया कि पति की चीख सुनकर मेरे होश उड़ गए थे। क्योंकि, वो इस तरह से कभी मुझे नहीं बुलाते। मैं बिना होश खोए तुरंत खेत की ओर दौड़ पड़ी। मैंने देखा कि लकड़बग्घे ने पति को दबोच रखा है। जब मुझे कुछ नहीं मिला, तो मैंने वहां रखे डंडे से उस पर वार किए। भगवान का शुक्र है कि मेरे पति सुरक्षित है।