Home » खेत की रखवाली करने गया था किसान, करंट की चपेट में आकर मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना
छत्तीसगढ़

खेत की रखवाली करने गया था किसान, करंट की चपेट में आकर मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में एक किसान की उसी के खेत में लगे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुर्दीकला निवासी बिहारी लाल यादव पिता स्व बिशेसर लाल यादव 68 वर्ष गांव में निवास कर खेती किसानी का काम करता था, जो अपने 2 एकड़ जमीन में धान का रबी फसल लगाया हुआ था। धान को मवेशियों से बचाने के लिए बैटरी चलित फेसिंग तार लगाया हुआ था। प्रतिबिन बिहारी यादव शाम को फसल की रखवाली करने खेत जाता था। रात भर खेत की रखवाली कर सुबह घर वापस आ जाता था। रविवार को भी शाम 5 बजे के आसपास फसल देखने गया हुआ था। सोमवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उसकी तलाश में खेत की तरफ निकले तो देखा कि बिहारी यादव अपने ही खेत की मेढ़ में तार से चिपका हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पचपेड़ी थाना में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Search

Archives