Home » 6 लाख रूपए लूट की घटना निकली झूठी : राइस मिल का मुनीम शुभम ठाकुर ही निकला मास्टरमाइंड, साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश
छत्तीसगढ़

6 लाख रूपए लूट की घटना निकली झूठी : राइस मिल का मुनीम शुभम ठाकुर ही निकला मास्टरमाइंड, साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश

मुंगेली। राइस मिल के मुनीम के साथ 6 लाख रूपए की लूट की घटना के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई है। घटना का शिकार पीड़ित राइस मिल का मुनीम ही घटना का षड्यंत्रकारी निकला। उसने अपने ही एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पूरी रकम बरामद कर ली गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल 21 जनवरी  दोपहर करीब 3 बजे आहत राईस मिल के मुनीम शुभम सिंह द्वारा उसके साथ गर्ल्स स्कूल मुंगेली के पीछे पुल के पास 6 लाख रूपए की लूट होने की सूचना मिली थी। थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए जिले में नाकेबंदी चेक प्वाइंट लगाकर सघन जांच करने व साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की विशेष टीम गठित कर प्रकरण में आरोपियों के संबंध में पता तलाश करने का निर्देश दिया गया।

साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की विशेष टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज (25-30 स्थान) की चेकिंग की गई। विभिन्न फुटेज में आहत मुनीम शुभम ठाकुर की ही गतिविधियां संदिग्ध परिलक्षित हुई। इसी तारतम्य में तकनीकी आधार पर सर्विलांस करने एवं बैंक से आहत के पैसा आहरण करने संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं बारीकी से पूछताछ करने पर घटना का मास्टरमाइंड राइस मिल का मुनीम शुभम ठाकुर ही निकला।

शुभम ने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। पूछताछ में शुभम ने बताया कि पैसे से भरे ब्राउन कलर के बैग को लेकर रामगढ़ के आगे खाली प्लाट में गया। योजना अनुसार महावीर सोनी पहले से वहां मौजूद था, जो शुभम ठाकुर के मोबाइल को वहीं पटककर तोड़ दिया और वहां की मिट्टी को उठाकर शुभम के कपड़े में लगा दिया। बैग से पैसे निकालकर  बैग को फाड़कर वहीं  फेंक दिया।

आरोपी शुभम द्वारा ब्लेड से अपने शरीर पर 3-4 जगह काटने का निशान बनाया व अपना टूटा हुआ मोबाईल को घटनास्थल के पास फेंक दिया और लूट का घटना होना साबित करने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य के आधार जांच कार्यवाही कर 500 के 10 बंडल एवं 100 के 10 बंडल कुल 6 लाख रूपए को आरोपियों से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives