कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल के समीप निर्माणाधीन पीएम आवास हाईस्कूल का कबाड़ किसी कर्मचारी ने रख दिया था। 18 अप्रैल को टूडे स्टूडियो में हाईस्कूल का कबाड़ निर्माणाधीन पीएम आवास में रखा, हितग्राही परेशान, शीर्षक से खबर पोस्ट किया गया था। खबर आम होते ही हाईस्कूल प्रबंधन में खलबली बच गई। हाईस्कूल के प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल स्टॉफ की परेड लगा दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र स्कूल की टेबल कुर्सियों के ढांचे को पीएम आवास से हटाया जाए। पीएम आवास में लोहे का ढांचा रखने से साफ हो गया था कि बाद में इसे बेचने की योजना थी। समय रहते पीएम आवास के हितग्राही ने स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया और मामला सुर्खियों में आ गया। हितग्राही फैज मोहम्मद ने टूडे स्टूडियो को बताया कि प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्राचार्य ने यह जानना चाहा है कि यह किसकी हरकत है।